कानपुर देहात के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में फोम गद्दा फैक्ट्री में आग लग गई. पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया. हादसे में 7 झुलस गए। इसमें 3 की हालत नाजुक है. हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना कानपुर देहात के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में फोम गद्दा फैक्ट्री की है. जहां सुबह करीब 8 बजे फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे 10 लोग फंस गए। जिसमें 7 लोग सुमित पुत्र रामशंकर, विशाल पुत्र छुट्टन, सुरेंद्र पुत्र श्यामलाल, रोहित पुत्र श्यामलाल, शिवम पुत्र रामशंकर, रवि पुत्र कमलेश निवासी झुलस गए है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए अकबरपुर भेज दिया गया.
फैक्ट्री के गार्ड धर्मेद्र कुमार ने बताया कि एक शिफ्ट में कुल 15 मजदूर काम करते हैं. सुबह की शिफ्ट में 10 मजदूर काम कर रहे थे. फायर ब्रिगेड की चार और गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. साथ ही, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.