राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. धू-धूकर पूरी फैक्ट्री जल रही है. मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां भेजी गईं हैं. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस को आग लगने की सूचना मिली. यह फैक्ट्री नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद है. अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.
सामने आया खौफनाक वीडियो
खबर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दिल्ली फायर सर्विस की 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. फैक्ट्री से काले रंग के धुएं की गुबार निकल रही है. आसमान में आग की लपटें दिख रहीं हैं. फैक्ट्री के ऊपर का पूरा आसमान काला हो गया है. वहीं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. आसपास का इलाका खाली करा दिया गया है.
यह हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
















Leave a Reply