लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे विधायक के करीब 8000 समर्थकों ने DM ऑफिस घेर लिया. हंगामा करने लगे.
सूचना पर SP गणेश प्रसाद साहा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आरोपियों के खिलाफ 48 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया.
इधर, अखिलेश यादव ने मामले पर तंज कसा. उन्होंने कहा- आरोपी ने बीजेपी विधायक को न सिर्फ मारा, बल्कि दूसरों से भी पिटवाया. पुलिस देखती रह गई। सोचिए, अब तक FIR तक दर्ज नहीं हो पाई.
शुक्रवार सुबह 10 बजे कुर्मी समाज, व्यापार मंडल और अनुसूचित के लोग बिलोबी मैदान में जुट गए. धीरे-धीरे इनकी संख्या हजारों में हो गई. इसके बाद नारेबाजी करते हुए लोग 12 बजे डीएम कार्यालय पहुंच गए. कलक्ट्रेट घेर लिया और नारेबाजी करने लगे.
प्रदर्शनकारियों ने कहा- विधायक को पीटने वाले अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया जाए. उन पर रासुका लगाई जाए. ADM और कोतवाल के खिलाफ भी कार्रवाई हो. हंगामा बढ़ते देख एसपी गणेश प्रसाद साहा पहुंचे. उन्होंने किसी तरह से समझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया. इसके बाद दोपहर 2 बजे प्रदर्शन समाप्त हो गया.
SP ने कहा- प्रदर्शनकारियों ने शिकायत लेटर दिया है. घटना के सीसीटीवी फुटेज देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अब तक तीन प्रार्थना पत्र मिले हैं, इसलिए FIR में विलंब हुआ.
अखिलेश का तंज, कहा- विधायक जी थप्पड़ खाने के बाद समझौता कर लें
अखिलेश यादव ने कहा- इससे पहले आपने जूते गिने होंगे. आपको याद होगा, विधायक और सांसद पर जूते चले थे. इस बार बीजेपी के नेता ने बीजेपी के विधायक को न सिर्फ मारा, बल्कि औरों से भी पिटवाया. अगर आप वीडियो देखोगे तो विधायक जी थप्पड़ पड़ने के बाद लगातार पिटते रहे.
सोचिए, वहां पर पुलिस खड़ी रही. अभी तक FIR नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कहीं ऐसा न हो, विधायक जी थप्पड़ खाने के बाद समझौता कर लें. पूरे देश ने देखा है कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को किस तरह से अपमानित किया गया.
जानिए क्या है पूरा विवाद
दरअसल, मामला अर्बन कोआपरेटिव बैंक चुनाव का है. इस चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा मैदान में है. बुधवार को दोनों अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने के लिए कोआपरेटिव बैंक ऑफिस पहुंचे थे.
सदर विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया। उन्हें पीटा. विधायक को यह बात पता चली, तो वह मौके पर पहुंचे. विधायक को देखकर पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह भड़क गए। दोनों में कहासुनी हुई.
जब तक विधायक कुछ समझ पाते, अवधेश सिंह ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. पीछे से उनके समर्थक आ गए. विधायक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.