नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच शुक्रवार शाम झड़प हो गई. इस दौरान कैंपस के बाहर गोली चलाई गई, जो एक छात्र के पैर में लग गई. बताया जा रहा है कि एमिटी में पढ़ने वाले जिस छात्र के पैर में गोली लगी है, उसका कुछ बाहरी लोगों से झगड़ा चल रहा था. इसी को लेकर आज विवाद हुआ और गोलीबारी में गोरिश भाटी नाम के छात्र को गोली लग गई.
नोएडा पुलिस ने अपने बयान में बताया, आज 11 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 4 बजे सेक्टर-126 थाना पुलिस को सेक्टर-125 रेड लाइट के पास फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि सलारपुर के रहने वाले नरेंद्र भाटी के बेटे गौरीश भाटी की जांघ में गोली लगी है.
फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लेक्चर के दौरान एसी वेंटिलेशन से निकला सांप
बता दें कि पिछले महीने एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लास रूम में उस समय हड़कंप मच गया था. जब लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया. सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लास रूम में आ गया था. जिसके बाद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई थी. क्लास में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपने मोबाइल पर सांप का निकलते हुए का वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.