बाबा सिद्दीकी की हत्या क्यों की गई, यह राज का विषय बना हुआ है. पुलिस के हाथ अभी तक इस सवाल के जवाब नहीं लगे हैं. इस बीच सलमान खान के पिता और गीतकार सलीम खान ने इसको लेकर बड़ी बात कही है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि अपके बेटे यानी सलमान खान से दोस्ती की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है? सलीम खान ने इसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दोनों के बीच कोई संबंध है.
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाबा सिद्दीकी के बारे में सलीम खान ने कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता है कि इसका कोई तालुक है. इससे कोई तालुक नहीं है, मुझे नहीं लगता. बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक होगा? किसी को भी चीज का बना दीजिये. आपने हमको सलाम नहीं किया, अब हम आपको मार देंगे. आपने हमको नमस्ते नहीं किया, हम मार देंगे.”
जब उनसे दोबारा पूछा गया कि एक कहानी है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से बचाने की कोशिश की थी. इसके जवाब में सलीम खान ने कहा कि यहां तक कि पुलिस भी सलमान की रक्षा कर रही है. उनके परिवार के सदस्य भी. उन्होंने आगे कहा, “इसमें क्या है? हर कोई बचाना चाहता है. जिंदगी जो है कभी भी जा सकती है. किसी की भी जान जा सकती है.”
















Leave a Reply