दिल्ली के पास फरीदाबाद में दबे पांव आया भूकंप: तीव्रता बेहद कम, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Spread the love

दिल्ली के पास फरीदाबाद में गुरुवार सुबह दबे पांव भूकंप ने दस्तक दी. सुबह 10:54 पर बेहद हल्के दर्जे का भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 थी. कहीं जानमाल के हानि की सूचना नहीं है. भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने की वजह से क्षति की आशंका नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलोजी के मुताबिक दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुबह 10:54 पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई. जमीन से 5 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था. इस स्तर के भूकंप को निम्न दर्जे में रखा जाता है.

अधिकतर लोगों ने इस भूकंप को महसूस नहीं किया. अमूमन 3 से कम तीव्रता के भूकंप महसूस नहीं किए जाते हैं. 5 से अधिक तीव्रता के भूकंप में नुकसान की आशंका होती है. तीव्रता यदि 7 से अधिक हो तो बड़े पैमाने पर क्षति होती है.

हाल के समय में दिल्ली-एनसीआर के में भूकंप के कई हल्के और मध्यम कंपन महसूस किए जा चुके हैं. यमुना किनारे बसा यह इलाका भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है. दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भूकंप से सहम जाते हैं. 

समय-समय पर भूकंप को लेकर जागरूकता फैलाई जाती है. सलाह दी जाती है कि भूकंप के दौरान घर से निकलकर खाली जगह पर चले जाएं. यदि ऐसा करना मुमकिन ना हो तो किसी टेबल या पलंग के नीचे छिपकर खुद को बचा सकते हैं. इसके अलावा घर के किसी कोने में खड़े होने से भी बचने की संभावना बढ़ जाती है. भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है. घर बनवाते समय भूकंप रोधी तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *