MP में बाढ़ का ऐसा सितम कि जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता, आगे-आगे चले रेल कर्मचारी

Spread the love

MP में एक अनोखा मामला सामने आया है. भारी बारिश के कारण रेल की पटरियां भी पानी में डूब गई हैं. पटरियां नहीं दिखने के कारण एक ड्राइवर को ट्रेन चलाने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में रेलवे के कर्मचारियों ने एक तरकीब निकाली.

रेलवे के कर्मचारी पटरियों के बीच में आगे-आगे चलने लगे और ड्राइवर से ट्रेन लेकर पीछे-पीछे आने को कहा. उनके द्वारा रास्ता दिखाए जाने के बाद उनके पीछे बढ़ती इस ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक मिनट छह सेकंड के इस वीडियो में यह साफ देखा सकता है कि किस तरह रेलवे के कर्मचारी आगे-आगे चल रहे हैं और ड्राइवर ट्रेन लेकर उनके पीछे-पीछे आ रहा है.

इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हम बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं और आप हैं कि नेहरू के समय की इन ट्रेनों का जिक्र कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इस ट्रेन के लोको पायलट को मुंबई लोकल ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेनिंग लेनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिर इतनी क्या जरूरी थी कि पानी में ट्रेन चलानी पड़ रही है. अगर ट्रेन बेपटरी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता.

बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 48 घंटे से झामझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले 4 दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश के डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और नीमच जिलों में बारी बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे के लिए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 28 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *