कानपुर आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक के पीछे घुसे, दो की मौत; परिजनों में हड़कंप

Spread the love

उन्नाव गंगा घाट कोतवाली में तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

शुक्लागंज में कोतवाली गंगा घाट की गंगा बैराज पुलिस चौकी क्षेत्र के ट्रांस गंगा सिटी गेट नंबर दो के पास तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे धान के बोरी लदे ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई. इससे बाइक सवार दोनों युवकों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कोतवाली गंगा घाट के ग्राम बनी निवासी सुमित (24) पुत्र सोहनलाल अपनी बाइक से गंगा बैराज होकर कानपुर के लिए जा रहे थे. इनके साथ में आशीष वर्मा (24) पुत्र जमुना प्रसाद निवासी जेठ वटी कुर्सियां थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी हालपता कानपुर साथ में बैठे थे. पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर रात करीब पौने दो बजे की है.

पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा

बाइक सवार जैसे ही गंगा बैराज के ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर दो के पास पहुंचे थे. तभी आगे चल रहे ट्रक में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंची ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस से भेजा. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

निमंत्रण में गए थे दोनों

घटना की जानकारी दोनों मृत युवकों के परिवार वालों को मिली, जिस पर वहां कोहराम मच गया. दोनों ही युवक कानपुर के चुन्नीगंज में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करते थे. देर रात दुकान जाने की बात कहकर एक साथ निकले थे. बताया गया कि गंगा घाट में आशीष के साथ एक निमंत्रण में सुमित गुरुवार को आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *