उन्नाव के शुक्लागंज में घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बाला जी महाराज का 13 वां सवामणि हवनोत्सव संपन्न

Spread the love

धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उन्नाव।
घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बाला जी महाराज का 13 वां भव्य एवं दिव्य दरबार नारदानन्द आश्रम शुक्लागंज गंगाघाट में परम पूज्य जय जय सियाराम जी महाराज के सानिध्य में सजाया गया है जिसमें बाला जी महाराज को 56 भोग लगाया गया. बाबा के दरबार में जहां एक तरफ हजारों भक्तों ने हाजिरी लगाकर अरदास दरखास्त लगाई वही भूत बाधा संकटों परेशानियों से घिरे सैकड़ों रोगियों ने पेशी लगाई.

अपनी अलौकिक शक्तियों और श्री भैरव बाबा कोतवाल कप्तान एवं श्री प्रेतराज सरकार के साथ घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बाला जी महाराज विराजमान रहे जिन्होंने संकटों परेशानियों से घिरे रोगियों की पेशी लेकर निहाल किया. भजन कीर्तनों पर भक्त जमकर झूमे. इस पावन मौके पर जय जय सियाराम जी महाराज के सानिध्य और मार्ग दर्शन में बाला जी महाराज का सवामणि हवन यज्ञ का अनुष्ठान बाला जी सेवक मंडल के विद्वान आचार्य द्वारा कराया गया जिसमें बाबा को सर्वाधिक प्रिय सवामणि और 56 भोग लगाया गया. कार्यक्रम के कर्ता धर्ता आयोजक गुरुदेव जय जय सियाराम जी महाराज ने आए हुए सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत सम्मान किया. देर रात तक विशाल भंडारे का प्रसाद वितरण होता रहा. जय जय सियाराम जी महाराज और बाला जी महाराज के उद्घोष से शुक्लागंज गुंजायमान रहा.

जय जय सियाराम जी महाराज के सानिध्य में आयोजित घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बाला जी महाराज के इस 13 वें सवामणि हवनोत्सव में भक्तों का तांता लगा रहा. यह सवामणि हवन भूत प्रेत बाधा बला संकट परेशानियों से घिरे रोगियों के लिए वरदान साबित होता है जिसमें सैकड़ों ऐसे परेशानियों घिरे रोगियों को दरबार में छुटकारा मिलता है. इसके अतिरिक्त अन्य सभी भक्तों पर भी बाला जी महाराज की कृपा होती है और मनोकामनाएं पूरी होती है. हजारों भक्तों ने बाबा के इस 13 वें हवनोत्सव में हाजिरी लगाई और मन्नते मांगी. बाबा का भव्य और दिव्य दरबार सजाया गया. जय जय सियाराम जी महाराज ने जयकारों के माध्यम से संकटों से घिरे रोगियों को संकटों से मुक्ति दिलाकर भला और कल्याण किया. संकट व्याधा बला आदि से घिरे सैकड़ों रोगी रोते हुए आए और हंसते हुए गए. इस हवनोत्सव में हजारों भक्तों ने हाजिरी लगाई और प्रसाद भंडारे का ग्रहण करने जय जय सियाराम जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर खुश और गदगद दिखाई दिए.

इस अवसर पर भोलू महाराज बाई जी महाराज छोटू महाराज के अलावा शक्ति सिंह सुशील सिंह डीबी सिंह आदित्य गुप्ता बल्ले संदीप आदर्श गुप्ता दीपक गुप्ता अमित मिश्रा दिलीप कुमार मिश्रा गुड्डू मथुरा प्रसाद सहित बाला जी सेवक मंडल के सभी भक्त कार्यकर्ताओं ने तन मन धन भाव भक्ति के साथ आयोजन की सफलता में विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाला जी मंडल के सर्वेसर्वा और कार्यक्रम के संस्थापक संरक्षक आयोजक गुरुदेव जय जय सियाराम जी महाराज ने कार्यक्रम के सफल सम्पन्न होने पर सभी आगंतुकों भक्तों सहित मण्डल के सभी भक्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए आशीर्वाद दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *