नीला ड्रम पहुंचा Dy CM ब्रजेश पाठक तक, उन्नाव के हास्य कवि सम्मेलन में सपा नेता ने दिया तोहफा!

Spread the love

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में मर्डर के बाद शव के टुकड़ों को छुपाने के लिए इस्तेमाल नीले रंग के ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स और जोक्स बन रहे हैं. सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च को मार दिया था और सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ब्लू ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट से भर दिया था. लखनऊ में मूर्ख दिवस के मौके पर 1 अप्रैल को आयोजित एक हास्य कवि सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने मंच पर ब्लू ड्रम तोहफे में देकर महफिल लूट ली. मौजूद लोग यह देखकर लोट-पोट होकर हंसते नजर आए.

ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा- “आज लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए. इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, प्रसिद हास्य कवि एवं लंतरानी के संस्थापक सर्वेश अस्थाना, मुकेश बहादुर, अरुण जेमिनी, मुकुल महान, पार्थ नवीन, विकास बौखल, विनीत शर्मा, शिखर श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.”

नीले ड्रम से सदमे में बहुत से पति, अच्छा है… सौरभ हत्याकांड पर बोले बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री मेरठ के सौरभ हत्याकांड के उजागर होने के बाद ब्लू ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के हास्यास्पद वीडियो और पोस्ट लोग लगातार कर रहे हैं. याद दिला दें कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने जालिम तरीके से पति की हत्या के बाद शव के टुकड़ों को ब्लू ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. जब हत्या का राज खुला तो पुलिस ड्रम को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जब अस्पताल गई थी तो उससे शव के टुकड़े निकालने में काफी समस्या पैदा हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *