उन्नाव में सांड़ का आतंक, बाइक से जा रहे शख्स को गिराकर उठा-उठाकर पटका, मौत

Spread the love

उन्नाव में आवारा सांड़ ने बाइक से जा रहे चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया और चाचा को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. सांड़ के इस हमले में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड की है.

बताया जाता है कि लोक नगर निवासी सुशील बाजपेई अपने भतीजे शुभम बाजपेई के साथ बाइक से घर जा रहे थे. तभी रास्ते में आवारा सांड़ ने चाचा सुशील और भतीजे शुभम पर हमला कर दिया. सांड़ के हमले से सुशील बाइक से जमीन पर गिर पड़े. उसके बाद सांड़ ने सींग और लात से मार-मार कर सुशील को और भतीजे को घायल कर दिया. चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस द्वारा दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चाचा सुशील की मौत हो गई.

वहीं भतीजा शुभम का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आवारा सांड सुशील पर घूम-घूमकर बार-बार हमला कर रहा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार जिले में आवारा जानवरों का आतंक है. बावजूद उसके नगर पालिका और जिले के अधिकारी लापरवाह बने रहते हैं. आवारा जानवर ऐसे कई लोगों पर पहले भी हमला कर चुके हैं, जिससे दर्जनों लोग भी घायल हो चुके हैं. बावजूद उसके अधिकारी लापरवाह बने हैं. सांड के हमले से घायल शुभम ने बताया कि वह चाचा सुशील के साथ बाइक से अकरमपुर से घर जा रहा था. तभी सांड ने हमला कर दिया. जिससे चाचा की मौत हो गई. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *