उन्नाव में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों की जहर देकर हत्या कर दी. बेटी ढाई साल की थी, बेटा छह महीने का था. पुलिस ने आरोपी मां पर हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. पूछताछ की गई है.
पति ने बताया, खाना बनाने को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह मायके चली गई. 10 दिन से मायके में थी. आज सुबह 8 बजे खेत में आई. कहा, बच्चों को देखना है. खेत चले आओ. मैं खेत पर बच्चों को लेकर पहुंचा. तभी वहां खेत में कुछ जानवर घुस आए. मै उनको भगाने चला गया. लौटकर आया तो पत्नी ने कहा, ये लो अपने बच्चे, मेरा काम हो गया.

रम्माखेड़ गांव निवासी रोहित (34), अंडे की एक छोटी दुकान चलाता है. रोहित ने पुलिस को बताया, करीब दस दिन पहले पत्नी नेहा से खाना बनाने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद नेहा अपने मायके चली गई थी. बेटी सोनाक्षी (2.5 साल) और बेटा ऋतिक (6 माह) मेरे साथ गांव में थे.
सुबह खेत में बच्चों से मिलने पहुंची थी मां, फिर हो गया हादसा: सोमवार सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी रंजीता ने रोहित को बताया, नेहा खेत पर बुला रही है और बच्चों से मिलने की बात कह रही है. रोहित अपनी साली निकिता को साथ लेकर बाइक से खेत पर पहुंचा.
पुलिस को रोहित ने बताया, खेत में बातचीत के दौरान नेहा ने दोनों बच्चों को अपनी गोद में ले लिया. तभी अचानक कुछ जानवर खेत में घुस आए, जिन्हें भगाने रोहित आगे चला गया. जब वह लौटकर आया तो नेहा ने बच्चों को वापस करते हुए सिर्फ इतना कहा, “मेरा काम हो गया.”

यह फोटो पति रोहित और पत्नी नेहा की है.
बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम: रोहित ने बताया, वह बच्चों को वापस घर जा रहा था, रास्ते में छोटा बच्चा ऋतिक अचानक तड़पने लगा। घबराए रोहित ने तुरंत अपने चाचा दिलीप को सूचना दी और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
2021 में हुई थी शादी, घरेलू कलह से बिगड़े रिश्ते: रोहित और नेहा की शादी साल 2021 में गांव पुरवा के पश्चिम टोला में हुई थी. विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ था. दोनों के घरों की दूरी महज डेढ़ किमी है.
फोरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण: दो बच्चों की मौत की खबर पाकर पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर बारीकी से जांच करवाई। टीम ने घर, आंगन और आस-पास के इलाके से साक्ष्य एकत्र किए।
पुरवा थाना प्रभारी अमर नाथ यादव ने बताया- संदिग्ध परिस्थिति में दो मासूम बच्चों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, ताकि मौत का असली कारण साफ किया जा सके। आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच पूर्ण होने पर विधिपूर्ण कार्रवाई अपनाई जाएगी, ताकि दोषियों तक पहुंच किया जा सके। मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। उन्होंने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है और हर पॉइंट पर गहनता से जांच की जा रही है।
Leave a Reply