यूपी आयी देश की पहली एआई बेस्ड यूनिवर्सिटी, सीएम योगी ने उन्नाव में किया कैंपस का उद्घाटन

Spread the love

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उन्नाव में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय’ के यूपी परिसर का उद्घाटन किया. यह लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर है. यह यूनिवर्सिटी परिसर न केवल एआई-सक्षम शिक्षा व्यवस्था से सुसज्जित है, बल्कि रोजगारोन्मुखी व तकनीकी पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा. सभी कोर्सेज में एआई आधारित टेक्नोलाजी का समावेश होगा, जिससे नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा.

उद्घाटन समारोह में यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, टेक्नोलॉजी एवं निवेश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, सांसद (राज्यसभा) और चांसलर सतनाम सिंह संधू, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, यूनिवर्सिटी के एमडी जय इंदर सिंह संधू और प्रो-चांसलर प्रो. हिमानी सूद सहित देश-विदेश की 20 से अधिक अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह नई यूनिवर्सिटी तकनीक और रोजगार पर केंद्रित शिक्षा का शानदार उदाहरण है. कहा जा रहा है कि पिछले 6 साल से योगी सरकार दुनियाभर के बड़े शिक्षण संस्थान को यूपी में निवेश करने के लिए तैयार कर रही है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इसका जीता-जागता सबूत है। यह भारत की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज में शुमार है.

शिक्षा के क्षेत्र में जिले में सबसे बड़ी उपलब्धि: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उन्नाव में 63.53 एकड़ जमीन पर स्थापित की गई है. कैंपस में 45 कोर्स संचालित किए जाएंगे। इनमें इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, हेल्थ और लिबरल आर्ट्स शामिल है. उन्नाव कैंपस में बिजनेस मैनेजमेंट में 14 ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, हेल्थ स्ट्रीम में 6 कोर्स और लिबरल आर्ट्स में 7 कोर्स उपलब्ध हैं. कैंपस में पुस्तकालय, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास और खेल के मैदान जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *