उन्नाव में DCM-डंपर की टक्कर: ड्राइवर-खलासी समेत तीन जिन्दा जले, एक ने कूदकर बचायी जान

Spread the love

उन्नाव में DCM और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक ने खिड़की से कूदकर जान बचाई.

हादसा बांगरमऊ में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर मरी कंपनी मोड़ के पास मंगलवार रात 3 बजे हुआ. धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि DCM का ड्राइवर, खलासी और डंपर का ड्राइवर केबिन में फंसे हुए थे. डंपर का खलासी सड़क पर बैठा मिला. उसके पैर में चोट लगी थी। उन्हें केबिन से निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाल पाए. तीनों 30 मिनट तक अंदर ही फंसे रहे. इसी बीच दोनों वाहनों में आग लग गई. कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन और तीनों लोग जल गए.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची. गेट तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, डीसीएम के कंटेनर में केमिकल भरा हुआ था, जिसके कारण आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया.

DCM में केमिकल भरा हुआ था, जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था. दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

पुलिस को आग पर काबू पाने और यातायात को सामान्य करने में 3 घंटे का समय लग गया. प्रत्यक्षदर्शी बोला- देखते-देखते सबकुछ राख हो गया मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी महिपाल (डीसीएम चालक), पवन यादव (डंपर चालक) और सुमित (खलासी) के रूप में हुई है. डीसीएम का खलासी सोनू जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है.

सोनू ने बताया- डीसीएम में केमिकल लदा था। टक्कर के बाद केबिन में आग भर गई. मैंने खिड़की से कूदकर जान बचाई. इसी दौरान मेरे पैर में चोट आ गई. प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र पाल ने बताया- धमाका इतना जोरदार था कि आधा किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी. हमने दौड़कर देखा तो दोनों वाहनों में आग लगी थी. 10-15 फीट आग की लपटें उठ रही थीं. अंदर फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन लपटें बहुत तेज थीं। देखते-देखते सबकुछ राख हो गया.

हादसे के कारण हरदोई-उन्नाव मार्ग पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. 3 घंटे तक जाम लगा रहा. 3 घंटे बाद बुझ सकी आग, भीषण जाम लगा हादसे के कारण हरदोई-उन्नाव मार्ग पर भीषण जाम लग गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस और फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे में आग पर काबू पाया. सुबह करीब 6 बजे यातायात सामान्य हो सका.

एएसपी सिटी प्रेम चंद्र ने बताया- डीसीएम और डंपर की टक्कर में 3 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. एक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, पर वो भी जख्मी है. पुलिस और फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य करा दिया गया है. घायल का इलाज जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *