इरशाद खान,हमीरपुर।
➤#हमीरपुर: पूर्व डिप्टी सीएम/राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे हमीरपुर,
➤पूर्व सांसद स्व राजनारायण बुधौलिया की मूर्ति का करेंगे अनावरण;
➤पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा व वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव शुक्ला के आवास पर की मुलाकात;
➤बिहार चुनाव पर राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा हर चुनाव में जनता को गुमराह करने का काम करते है;
➤एसआईआर के लिए बोलते हुये कहा कि राहुल गांधी की दादी के समय से चल रहा है,जिसका वो विरोध कर रहे है;
➤राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हार चुके है शतक बनाने के करीब है;
➤मां शारदा महाविद्यालय चरखारी रोड राठ में होगा कार्यक्रम.


















Leave a Reply