धर्मेन्द्र सिंह, उन्नाव।
उन्नाव जनपद की सफीपुर तहसील प्रशासन ने किसानों को फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए सख्ती और जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम शिवेन्द्र कुमार वर्मा और तहसीलदार देवेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया.

उपजिलाधिकारी शिवेन्द्र कुमार वर्मा ने इस मौके पर कहा कि बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अवशेष जलाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में किया गया है जिसके लिए अर्थ दंड का प्राविधान किया गया है जिसमें जुर्माने की जानकारी देते हुए बताया कि दो एकड़ से कम क्षेत्र में अवशेष जलाने पर 5,000 रुपये, दो से पांच एकड़ तक 10,000 रुपये, जबकि पांच एकड़ से अधिक पर 30,000 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है.

















Leave a Reply