धर्मेन्द्र कुमार सिंह,उन्नाव।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने सोमवार को सफीपुर कोतवाली सहित क्षेत्राधिकारी कार्यालय का का विधिवत बिन्दुसार अभिलेखीय और भौतिक निरीक्षण किया. दौरान निरीक्षण उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर पुलिस कप्तान का क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक सुब्रत नारायण तिवारी ने स्वागत सम्मान भी किया.
पुलिस कप्तान श्री सिंह ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित कोतवाली कार्यालय सीसीटीएनएस कक्ष महिला हेल्प डेस्क बैरिक व भोजनालय समेत सभी शाखाओं की व्यवस्थाओं का गहनता से बिन्दुसार जायजा लेते हुए बारीकी से निरीक्षण किया.

एसपी ने अभिलेखों का बिन्दुवार निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव में सुधार करने के आदेश दिए. साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान प्रभावी निर्देश देते हुए कहा कि शासन स्तर से या जनपद स्तर से प्राप्त की भी मामला लंबित न रखा जाए. गुणवत्तापरक निस्तारण समयावधि के भीतर करना सुनिश्चित किया जाए. एसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विवेचनाओं का समयावधि के भीतर निस्तारण सुनिश्चित हो इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाय. उन्होंने पुलिस कर्मियों से स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखने की अपेक्षा की. पुलिस कप्तान ने महिला संबंधित मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई तथा फरियादियों से शालीन व्यवहार पर विशेष जोर दिया. एसपी ने कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और सुधार करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

इस मौके पर एसपी श्री सिंह ने चौकीदारों को कंबल व टार्च का वितरण करके चौकीदारों का हौंसला आफजाई करते हुए उन्हें उनके कार्य कर्त्तव्यों का बोध भी कराते हुए कहा कि गांवों में होने वाली अपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं समय से देना चौकीदारों का प्रमुख कर्तव्यों में से एक है. चौकीदारों के गांवों में सक्रिय होने और समय से सूचनाएं संबंधित अधिकारियों को थाने में देने से तमाम अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है. क्षेत्र में चोरी एवं अन्य छोटे छोटे अपराधों किसूचना व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने वाले चौकीदारों की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य पर इनाम दिए जाने की भी घोषणा की.
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह प्रभारी कोतवाली सुब्रत नारायण तिवारी चौकी प्रभारी अनिल राजपूत एसआई योगेंद्र प्रताप सिंह सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.
















Leave a Reply