महोबा में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली, CMO ने दिखाई हरी झंडी

Spread the love

मोहम्मद आसिफ, महोबा।
महोबा के सदर तहसील से शनिवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकाली. रैली को सीएमओ डॉक्टर आसाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आशा कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर लोगों से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की.

तहसील परिसर से शुरू हुई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी, जहां लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक किया गया. रैली में आशा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर “दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार”, “बच्चों को बचाना है तो पोलियो डोज दिलाना है” जैसे नारे लगाए.

रैली के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए समय पर पोलियो ड्रॉप पिलाना बेहद जरूरी है.

इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर आसाराम ने बताया कि 14 दिसंबर को जनपद भर में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 550 बूथ बनाए गए हैं, जहां रविवार को बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.

इसके बाद सोमवार से अगले पांच दिनों तक 350 टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी, जो किसी कारणवश बूथ पर नहीं पहुंच पाएंगे. सीएमओ ने यह भी बताया कि यदि इसके बाद भी कोई बच्चा छूट जाता है, तो अगले सोमवार को पुनः घर-घर जाकर उसे पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्रॉप पिलवाएं, ताकि पोलियो को जड़ से समाप्त किया जा सके. रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक इस अभियान की जानकारी पहुंचाना और जनभागीदारी सुनिश्चित करना रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *