इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में बैंक से ऋण देने के नाम पर आवेदकों से अवैध उगाही करने पर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने उपायुक्त रवि वर्मा को पद से दिया है.
हमीरपुर जिला उद्योग कार्यालय में उपायुक्त रवि वर्मा पर आवेदको ने अवैध वसूली किये जाने के आरोप लगाए थे जिसकी DM मीणा ने एडीएम और सीडीओ से जांच कराई थी और जांच में उपायुक्त रवि वर्मा दोषी पाए गए थे जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गयी. DM मीणा ने उपायुक्त रवि वर्मा को हटाकर राठ SDM न्यायिक अभिषेक कुमार को जिम्मेदारी सौपी है.
















Leave a Reply