हमीरपुर में DM के आदेश पर मदरसा किया गया सीज, चल रहा था नियमों के विरुद्ध

Spread the love

इरशाद खान,हमीरपुर
➤हमीरपुर में शेख अब्दुल कादिर जीलानी मदरसा किया गया सीज,
➤एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने ताला लगाकर पूरी की कार्यवाही;
➤नियम विरुद्ध अवैध रूप से हो रहा था मदरसे का संचालन;
➤बिना मान्यता और सीडब्ल्यूसी की अनुमति के संचालित पाया गया;
➤मदरसा संचालक को तीन दिन में कागजात दिखाने के दिए गए थे निर्देश;
➤जिला अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल व जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंंह ने की थी इस मदरसे की जांच;
➤जांच अधिकारियों ने यूपी मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ को कार्यवाही के लिए भेजा था पत्र.
➤अब जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर मदरसे में लटकाया गया ताला.
➤मौदहा कस्बे के कम्हरिया रोड में संचालित था मदरसा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *