Advertisement

कानपुर IIT से बीटेक पास छात्रा बिजनौर में गंगा में कूदी, IAS की तैयारी कर रही थी

Spread the love

बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जानकारी के मुताबिक, आईआईटी कर चुकी एक होनहार युवती ने अचानक गंगा बैराज से नदी में छलांग लगा दी. देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार, युवती संग्रह अमीन की बेटी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और नदी में तलाश शुरू कर दी गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

गंगा बैराज के गेट नंबर 24 के पास हुई यह घटना सीमा विवाद में उलझ गई है, क्योंकि यह इलाका मुजफ्फरनगर जिले की सीमा में आता है. फिलहाल दोनों जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद है और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक वह सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपनी चाचा की बेटी के साथ घर से निकली थी। वहां से गंगा बैराज पहुंच गई. बैराज पर अचानक रेलिंग पर चढ़ी और छलांग लगा दी.

छात्रा के गंगा में कूदते ही हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया. छात्रा का नाम ललिता सिंह (27) है. वह IAS की तैयारी कर रही थी. 13 अक्टूबर को UPPCS का एग्जाम दिया था, जो क्लियर नहीं हो पाया था. घटना की जानकारी लगते ही नानी जयावती समेत परिवार के लोग गंगा किनारे पहुंच गए हैं.

कानपुर IIT से बीटेक पास किया था, सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटी: पुलिस के मुताबिक, ललिता सिंह खानपुर माजरा इलाके की रहने वाली थी. पिता चौधरी वेदप्रकाश संग्रह अमीन हैं. ललिता ने 3 साल पहले कानपुर IIT से बीटेक पास किया था. जॉब न करके वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई. फ्रेंड से कहा- गंगा बैराज पर घूमकर आते हैं रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली. घर से थोड़ी दूर पर ही बस अड्‌डा है.

ललिता ने अपनी चचेरी बहन अक्षी से कहा कि गंगा बैराज पर घूमकर आते हैं. दोनों बस में बैठ गईं और बैराज पर उतर गईं. अचानक रेलिंग पर चढ़ी और छलांग लगा दी ललिता बैराज पर टहल रही थी, तभी अचानक वह रेलिंग पर चढ़ गई. जब तक अक्षी कुछ समझ पाती, उसने छलांग लगा दी। ये देखकर वह घबरा गई. वह चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है. पानी की गहराई 20 फीट से ज्यादा तुरंत गोताखोरों को बुलाकर सर्चिंग शुरू करवाई गई. पुलिस ने बताया कि जहां ललिता कूदी वहां पानी की गहराई 20 फीट से ज्यादा है. सिंचाई विभाग की टीम ने उस ओर से खुला बैराज का गेट बंद करा दिया. एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *