Advertisement

हरदोई में पिता की बेइज्जती पर बेटी ने रिवॉल्वर तानी, बोली- इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे

Spread the love

हरदोई में पिता की बेइज्जती करने बेटी ने पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तान दी. कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई पापा को हाथ लगाने की. इतनी गोली मारूंगी कि परिवार वाले पहचान नहीं पाएंगे. पास में खड़े अन्य कर्मचारियों और लड़की के पिता ने किसी तरह समझाकर उसे दूर किया.

मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप का है. पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कैद हो गई. घटना रविवार शाम की है, इसका वीडियो आज सामने आया है. पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मचारी की शिकायत पर मां-बाप और बेटी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. रिवॉल्वर को सीज कर दिया है.

बलेनो कार पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाने के लिए आई थी.

सोमवार को बिलग्राम के सांडी रोड स्थित पेट्रोल पंप का एक मिनट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि रविवार करीब 7 बजकर 16 मिनट पर पेट्रोल पंप पर एक BLENO कार सीएनजी भरवाने के लिए रुकती है. कार में बैठा एक बुजुर्ग एहसान खान (60), पंपकर्मी रजनीश कुमार से सीएनजी भरने के लिए कहा जिसपर रजनीश ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से आप लोग गाड़ी से उतर जाइए ताकी गैस भरने में कोई दिक्कत न हो जिसपर गाड़ी में सवार एहसान खान, उनकी पत्नी हुसनबानो गाड़ी से उतर गए और बेटी अरीबा खान गाड़ी में ही बैठी रही है.

वीडियो में दिख रहा है कि पंपकर्मी रजनीश ने अरीबा से भी जब उतरने को कहा तो पिता एहसान खान ने उसे उतरने से मना कर दिया और कहा कि बेटी गाड़ी में रहेगी. इस पर एहसान और पंपकर्मी रजनीश के बीच बहस होने लगी.

सीएनजी गैस भरवाने के दौरान गाड़ी से उतरने के लिए कहा तो पंपकर्मी और गाड़ी मालिक के बीच झगड़ा हो गया. पिता को धक्का लगा तो बेटी रिवॉल्वर ले आई दोनों के बीच बहस चल ही रही थी कि रजनीश ने एहसान को खुद से दूर करने के लिए धक्का दे दिया. इस पर पास खड़ी एहसान की बेटी अरीबा को गुस्सा आ गया.

अरीबा फौरन गाड़ी की ओर गई और गाड़ी से अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लाई. अरीबा ने रिवॉल्वर पंपकर्मी रजनीश के सीने पर सटा दी और कहा- इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे. इस पर रजनीश डर कर के पीछे हट गया. मामले को बढ़ता देख लोग बीच-बचाव करने लगे. एक युवक आया और अरीबा को रजनीश से दूर किया. इसके बाद एहसान अपने परिवार के साथ गाड़ी में बैठकर चले गए.

सेल्समैन ने की शिकायत, तीन पर केस दर्ज: घटना के बाद पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने कोतवाली में एहसान खान, उनकी पत्नी हुसनबानो और बेटी अरीबा के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *