रिज़वान उद्दीन, फतेहपुर
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव के रहने राम प्रताप का 28 वर्षीय पुत्र सनी रैदास बीती रात बाइक लेकर कही जा रहा था तभी रारी मोड़ के पास बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण पेड़ से जा टकराई.हादसे में घायल सनी रात भर सड़क किनारे पड़ा हुआ था. सुबह जब रास्ते से निकल रहे लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुच गए और पिता ने बताया कि बेटा एक ईंट भट्ठा में काम करता था और बीती रात बाइक लेकर कही गया हुआ था.अगर किसी ने रात में एम्बुलेंस को सूचना देकर अस्पताल भेज दिया होता तो बेटा की जान बच जाती.
थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हुई है.
Leave a Reply