कानपुर के पांडु नगर स्थित कंगारू किड्स स्कूल के वैन ड्राइवर ने एक 7 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की, जिससे बच्ची गहरे सदमे में है. घटना के बाद घर पहुंचते ही बच्ची मां से लिपटकर रोने लगी और ड्राइवर की करतूत के बारे में बताया. बच्ची की मां ने नजीराबाद थाने में FIR दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार किया.
बच्ची ने बताया- ड्राइवर अंकल ने गंदी बात की
लाजपतनगर में रहने वाले कारोबारी की बेटी, जो पांडु नगर स्थित कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्री स्कूल में केजी की छात्रा है, उसके साथ यह घटना हुई. बच्ची की मां ने बताया कि शनिवार को वैन ड्राइवर, हमेशा की तरह बच्ची को स्कूल से लेकर घर आया था लेकिन घर पहुंचते ही बच्ची मां से लिपटकर रोने लगी. बच्ची ने मां को बताया कि सभी बच्चों को छोड़ने के बाद, वैन में अकेली बचने पर ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की. बाद में धमकी दी कि अगर उसने घर में किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा.
इस घटना की जानकारी मिलते ही, बच्ची के माता-पिता स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी दी. इसके बाद, संजय गांधी नगर नौबस्ता निवासी वैन ड्राइवर आदेश कुमार के खिलाफ नजीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर आदेश कुमार के खिलाफ अश्लीलता करने और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
मोबाइल से वीडियो बनाने का भी संदेह
बच्ची के परिवार ने ड्राइवर द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाए जाने का भी संदेह जताया है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस जांच के दौरान ड्राइवर के मोबाइल में बच्ची का कोई अश्लील वीडियो नहीं मिला, लेकिन कई पोर्न फिल्में डाउनलोड पाई गईं.
घटना के बाद से सहमी हुई है बच्ची
बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि ड्राइवर ने सभी बच्चों को छोड़ने के बाद, गाड़ी को सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है, ताकि बच्ची के बयान के साथ पुख्ता साक्ष्य मिल सकें. घटना के बाद से बच्ची गहरे सदमे में है और परिवार ने उसकी चिकित्सक से काउंसिलिंग कराई है.
















Leave a Reply