Advertisement

फतेहपुर में मंदिर-मकबरा मामला फिर से गर्माया, देव दीपावली पर आधा सैकड़ा महिलाओं ने किया पूजन अर्चन

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
➤#फतेहपुर: मंदिर-मकबरा मामला फिर से गर्माया,
➤विवादित स्थल में पहुंचकर आधा सैकड़ा महिलाओं ने किया पूजन अर्चन;
➤पुलिस ने महिलाओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोका;
➤पुलिस और महिलाओं में हुई तीखी झड़प;
➤महिला पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप;
➤पुलिस से झड़प का एक वीडियो भी आया सामने;
➤बैरिकेडिंग के बाद दूर से महिलाओं ने किया आरती और पूजन;
➤ देव दीपावली के उपलक्ष्य पर पहुंची आधा सैकड़ा मोहल्ले की महिलाएं;
➤11 अगस्त को विवादित मंदिर मकबरे स्थल पर हो चुका है भारी बवाल और तोड़फोड़;
➤कई भाजपा और VHP के पदाधिकारियों और नेताओं पर दर्ज हुई थी FIR;
➤सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर के विवादित स्थल का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *