Advertisement

महोबा में तीन मासूम सगी बहनों मौत से सनसनी: कुएं में उतराते मिले शव, अचानक हुईं थीं लापता

Spread the love

UP के महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम खेलते समय लापता हुईं तीन सगी बहनों के शव कुएं में उतराते मिले हैं. ग्रामीण इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी प्रबल प्रताप सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

खेलते समय घर से निकलीं तीन सगी बहनों के शव गांव के बाहर बने कुएं में उतराते मिले. ग्रामीण मामले की संदिग्ध बता रहे है. सूचना पर एसपी प्रबल प्रताप सिंह व अपर एसपी वंदना सिंह मौके पर पहुंची हैं. घटना की जांच चल रही है.

आरी गांव निवासी रम्मू अहिरवार की तीन बेटियां सात वर्षीय रूचि, पांच वर्षीय पुष्पा व तीन वर्षीय दीक्षा  सोमवार की शाम घर के दरवाजे पर खेल रहीं थी. तीनों बहनें खेलते हुए लापता हो गई. काफी देर तक जब उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजनों ने खोजबीन की.

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्यपाल सिह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड रविकांत व अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो की मदद से अभियान चलाया, तो ललौनी रोड पर तिजवा अहिरवार के खेत के कुएं में तीनों बहनों के शव कुएं में मिले. देर रात पुलिस ने तीनों के शवों को लोगों की मदद से बाहर निकलवाया. थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *