धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उन्नाव।
उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने सफीपुर में भाजपा कार्यालय एवं विधायक बम्बालाल दिवाकर आवास पर SIR समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुई । पत्रकारों के एक सवाल के जवाब कहा कि सपाध्यक्ष पूरी तरह से हताश और निराश हो गए है । कभी वो हारने के पहले और कभी हारने के बाद बताते है जनता को गुमराह करने का काम करते है । जो भी आरोप लगाते है वो सब हताशा में है और निराधार है । आयोग ने SIR का कार्य मतदाता का शुद्धिकरण करने के लिए पुनरीक्षण कार्य करा रहा है ।
उद्देश्य स्पष्ट है कि जो घुसपैठिए बांग्लादेशी है उनके नाम सूची से निकाले जाते घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाए उन्हें हमारे देश में रहने और मताधिकार करने का कोई हक अधिकार नहीं है । हमारे देश प्रदेश की जनता के हक अधिकार और संसाधनों का लाभार्जन करने का घुसपैठियों को कोई अधिकार नहीं । इसी उद्देश्य से SIR कराया जा रहा है । जिसमें हमारे देश का कोई वयस्क 18 वर्ष का कोई लड़का या लड़की और नव विवाहिता बहुएं कोई छुटे न सभी का नाम सूची में शामिल होना चाहिए लेकिन घुसपैठियों का नाम निकालना चाहिए । सरकार वोट काटने का ही नहीं बल्कि 18 वर्ष आयु पूरे होने वाले और बहुओं के सभी वोट बढ़ाने का भी काम कर रहे है । सपाध्यक्ष बाहरी और घुसपैठियों की हमदर्दी हार की हताशा में डूबकर कर अनर्गल आरोप सरकार पर लगा रहे है ।
राज्यमंत्री ने SIR की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से रूबरू हुई और SIR की समीक्षा की उन्होंने कार्यकर्ताओं और बूथ पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरी तन्मयता से वरीयता के आधार पर कराए उन्होंने कहा कि 18 वर्ष तक की आयु पूरी करने वालो के और नवविवाहिताओं के नाम सूची में शामिल कराए क्यों कि मताधिकार का अधिकार 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक सभी भारतीय नागरिक का है । इस कार्य में सभी बूथ और सेक्टर सहित पन्ना आदि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे और मतदाता सूची का शुद्धिकरण कराए । यह भी ध्यान रखें कि सूची में फर्जी और बाहरी घुसपैठियों के नाम शामिल न रहने पाए । जबकि इसी प्रकार 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवक युवतियों समेत नव विवाहिताओं के नाम शामिल कराए ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक बम्बालाल दिवाकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत भाजपा नेता हरिशरण लाला प्रवीण रावत अनूप सिंह पप्पू खान लकी रावत अतुल अग्निहोत्री राजू सिंह चौहान गोलू दीक्षित मंडल अध्यक्ष नीरज कुशवाहा मलखान सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री का फूलमालाओं से भव्य स्वागत सम्मान किया।
















Leave a Reply