‘मुझसे शादी करोगी’ का जवाब ‘ना’ मिलने पर लटक गया फंदे से, मरने से पहले की 23 मिनट वीडियो कॉल

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में एक युवक गर्लफ्रेंड से VIDEO कॉल पर बात करते हुए फंदे से लटक गया. युवक ने गर्लफ्रेंड को कॉल किया और 23 मिनट तक उसे शादी के लिए मनाता रहा. कहा- आखिरी बार पूछ रहा हूं कि शादी करोगी कि नहीं? गर्लफ्रेंड ने जैसे ही मना किया, उसने सुसाइड कर लिया.

थोड़ी देर बाद युवक का छोटा भाई और उसकी बहन ने कई बार कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा. अनहोनी की आशंका के चलते छोटा भाई घर पहुंचा, तो भाई फंदे पर लटकता मिला. मामला शुक्रवार शाम बजरिया थाना क्षेत्र का है.

पहले लड़की से 23 मिनट तक वीडियो कॉल की, फिर गौतम ने फंदा लगाकर जान दे दी.

कर्नलगंज, बजरिया में रहने वाले मिंटू सोनकर ने बताया- मेरे दो बेटे गौतम (23) और डुग्गू थे. बेटी कोमल की शादी हो चुकी है. गौतम लोहा मंडी के एक कारखाने में पल्लेदारी का काम करता था. उसका 2 साल से नौबस्ता के खाड़ेपुर में रहने वाली लड़की से अफेयर चल रहा था.

पिता बोले- हमारी गलती है, हम अपने बच्चे को समझा नहीं पाए: पिता ने बताया- हमारा लड़का पागल था. लड़की दूसरे कास्ट की थी. हमारी गलती है. हम अपने बच्चे के लिए कुछ कर नहीं पाए. उसने पहले भी हाथ की नस काटकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. अपने हिसाब से काम करता था. अब वैसे ही चला गया. मुझे कोई कार्रवाई नहीं करनी.

अस्पताल में भर्ती थी मां, गुरुवार को हुआ था एक्सीडेंट: मिंटू सोनकर ने बताया- ग्वालटोली के पास बाइक फिसलकर गिर गई थी. इस दौरान मेरी पत्नी का कूल्हा टूट गया था। उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था. शुक्रवार को गौतम अपनी मां को देखने के लिए हॉस्पिटल आया था. दोपहर 3 बजे वह घर के लिए निकल गया.

छोटा बेटा डुग्गू और बेटी कोमल हॉस्पिटल में ही रुक गए. गौतम ने घर जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया था. करीब 23 मिनट तक उसने बात की. इसके बाद भी जब लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई, तो बेटा साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया.

शाम करीब 4 बजे छोटा बेटा घर पहुंचा. काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी न खुलने पर उसने झांक कर देखा तो गौतम का शव लटकता दिखा.

यह गौतम सोनकर है, जिसने गर्लफ्रेंड के शादी से इनकार करने पर जान दे दी। (फाइल फोटो)

पुलिस पहुंची तो वीडियो कॉल चलती मिली: सूचना पर बजरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. उस समय गौतम की वीडियो कॉल चल रही थी। वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी चल रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *