पुनीत शुक्ला, कानपुर।
➤#कानपुर: गरीबी दूर करने के लिए डेढ़ महीने के दुधमुंहे बच्चे को चुराया,
➤अपराधियों ने किराए का मकान दिलाने के नाम पर माता पिता को पिलाई शराब;
➤शराब के नशे में दोनों दंपति सो गए;
➤मौका पाते ही महिला व साथी पुरुष बच्चे को लेकर मौके से हुए फरार;
➤पति पत्नी ने नौबस्ता थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी;
➤बच्चे को चुराकर महिला और साथी पुरुष कही बेचने की थे फिराक में;
➤सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला व साथी पुरुष को किया गिरफ्तार;
➤बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंपा;
➤बच्चे के पाते ही पति पत्नी के खिल उठे चेहरे;
➤परिजनों ने दक्षिण पुलिस का धन्यवाद किया;
➤पति पत्नी दोनों करते है मजदूरी;
➤पकड़े गए महिला चोर व साथी पुरुष भी साथ में करते है मजदूरी;
➤अपराधियों पर दर्ज है उन्नाव जिले में 8 मुकदमे।
➤डीसीपी साउथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की दी जानकारी;
➤डीसीपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की.
कानपुर के नौबस्ता में गरीबी दूर करने के लिए डेढ़ महीने के दुधमुंहे बच्चे को चुराया

Leave a Reply