पेट्रोल पंप सेल्समैन का मर्डर कर नग्न लाश फेंकी: ईंट से कूंचा सिर, कुत्तों ने नोच डाला चेहरा

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में पेट्रोल पंप के सेल्समैन की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। हत्यारे सेल्समैन की न्यूड लाश निराला नगर रेलवे मैदान पर फेंक कर चले गए। सेल्समैन की बॉडी से करीब 50 मीटर की दूरी पर उसके कपड़े पड़े हुए थे, उसकी बाइक में चाबी लगी हुई थी। सेल्समैन का दाहिना कूल्हा, चेहरा, गर्दन, पेट बायां हाथ कुत्तों ने नोच डाला था.

करीब 10 मीटर दूर ज्यादा खून पड़ा था, जिससे अंदाजा लगाया गया कि कई कुत्ते इस जगह से शव को घसीट कर ले गए. सोमवार तड़के मॉर्निंग वॉकर पर निकले लोगों ने न्यूड शव पड़ा देखा. इसी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी.

मौके पर DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, गोविंद नगर थाने की फोर्स के साथ पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने मौके से खून से सनी हुई ईंट बरामद की. शव की पहचान नरवल के गांव पालेपुर निवासी राहुल अवस्थी (35) के रूप में हुई है। राहुल अवस्थी के पिता ने बताया- बेटे की 3 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से पत्नी से विवाद चल रहा था. पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच में जुटी है.

रमईपुर में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर काम करता था: पालेपुर गांव निवासी राम प्रकाश अवस्थी नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित ऑयल डिपो में गार्ड की नौकरी करते हैं. उन्होंने बताया- हम परिवार के साथ संजय गांधी नगर स्थित मकान में रहते हैं. मेरे बेटे राहुल अवस्थी की हत्या हुई है. राहुल अवस्थी रमईपुर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप में सेल्समैन था. उसकी शादी मीता संराय निवासी माया देवी के साथ तीन साल पहले हुई थी.

पिता ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद से ही बेटे और बहू के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. करीब दो साल से बहू बेटे से अलग घर की पहली मंजिल में रहती थी. रविवार रात करीब 10.45 बजे बेटा उन्हें मोबाइल देकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया था, इसके बाद वह नहीं लौटा.

कुत्तों ने नोच डाला चेहरा: सोमवार सुबह राहुल का शव निराला नगर रेलवे ग्राउंड में लगी जलपरी प्रदर्शनी के पीछे क्षत-विक्षत हालत में न्यूड पड़ा मिला. मॉर्निंग वॉकर्स की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो राहुल के शव से कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी, जिसमें चाबी लगी हुई थी. वहीं पर उसके कपड़े पड़े हुए थे, जिसमें उसकी जैकेट पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का लोगो लगा हुआ था. कुत्तों ने उसका चेहरा, हाथ, कूल्हा को बुरी तरह से नोचा हुआ था. पिता ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने बाइक नंबर (UP78 FM9507) के आधार पर शव की पहचान की.

मौके पर राहुल की बहन पूजा अवस्थी और पिता राम प्रकाश पहुंचे. DCP साउथ ने बताया कि राहुल अवस्थी शराब का आदी था. उसका शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी से झगड़ा चल रहा था. जिस पर पत्नी उससे अलग मकान के ऊपरी हिस्से में रहती थी. मौके से खून से सनी ईंट बरामद हुई है. पिता ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *