न्यू ईयर की पार्टी में लड़कियों के साथ अश्लीलता कानपुर में साल की आखिरी रात में लड़कियों के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया. तीन लड़कियों न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए पब गईं थीं. यहां पर पब मालिक ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़कियों ने जब इसका विरोध किया तो पब मालिक ने उन्हें पीट दिया.
इसके बाद भी जब आरोपी पब मालिक का मन नहीं भरा तो वह लड़कियों को घसीटकर बाथरूम में ले गया और यहां भी जबरदस्ती की. लड़कियों ने किसी तरह बचकर पुलिस को बुलाया. पुलिस के पहुंचते ही पब मालिक मौके से भाग निकला.
















Leave a Reply