Advertisement

कानपुर के ACP पर IIT स्टूडेंट से यौन शोषण का आरोप, पद से हटाए गए, बैठा दी गयी जांच

Spread the love

कानपुर IIT की एक स्टूडेंट ने ACP पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया ​कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. वहां रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई. ACP ने उससे प्यार में फंसाकर रेप किया.

पुलिस कमिश्नर के आदेश गुरुवार को महिला DCP और ACP जांच करने पहुंचीं. दो घंटे बंद कमरे में पूछताछ की। मामला सही पाया गया. ACP को पद से हटा दिया गया है. DCP साउथ अंकिता शर्मा और ACP अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में IIT पहुंचीं. दोनों महिला अफसरों ने पूछताछ की। आरोप सही पाया गया.

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ACP के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है. DCP शर्मा ने बताया कि आरोपी ACP को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है. ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं. लखनऊ में घर है. एक जुलाई, 2015 को उन्होंने सर्विस जॉइन की थी. कानपुर में 12 दिसंबर, 2023 से तैनात हैं. आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *